डिबेट करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री के आवास में घुसने से रोका

Update: 2025-02-19 10:47 GMT

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के साथ डिबेट करने के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री की सीएम आवास में नो एंट्री डिक्लेअर करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस के अधिकारियों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की तक हो गई। बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के साथ डिबेट करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सीएम के आवास पर पहुंच गए।

लेकिन सीएम आवास पर सुरक्षा के लिए तैनात चंडीगढ़ पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री को मुख्यमंत्री आवास में नहीं जाने दिया और उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की तक तक हो गई। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की दलील थी कि केंद्रीय राज्य मंत्री के पास मुख्यमंत्री के आवास में जाने की परमिशन नहीं थी, इसलिए केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोक लिया गया।

अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को जैसे ही जबरन उतारने की कोशिश की, वैसे ही अपनी गाड़ी से उतरकर आए राज्य मंत्री के सामने ही पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी अफसरों से बहस करते रहे। इस दौरान केंद्र राज्य मंत्री ने कहा कि मैं अकेला मुख्यमंत्री के आवास पर आया था, लेकिन मुझे यहां पर गालियां दी गई, अगर पुलिस को मुझे डिटेन करना है तो खुशी से कर लो। क्योंकि मैं गृह विभाग को शिकायत दूंगा।Full View

Similar News