महाकुंभ में आई युवती की बाथरूम में गला काटकर हत्या-पति बनकर..

Update: 2025-02-19 10:32 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए आई लड़की की गला काट कर हत्या कर दी गई है। बाथरूम के भीतर खून से लथपथ लड़की की लाश पड़ी हुई मिली है, जबकि युवती के साथ आया युवक मौके से फरार है।

बुधवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में स्नान करने के लिए आई लड़की की गला काटकर की गई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मर्डर की इस वारदात का बुधवार की सवेरे उस समय पता चला जब किराएदार बाथरूम में गए तो वहां ख़ून से लथपथ लड़की की लाश देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। जिस मकान में लड़की का लहूलुहान शव पड़ा हुआ मिला है उस बिल्डिंग में कई अन्य किराएदार भी रहते हैं, सभी का बाथरूम एक ही है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

झूंसी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया है कि मर्डर की इस वारदात को लेकर पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मंगलवार की रात तकरीबन 9:00 बजे मौत का निवाला बनी लड़की एक युवक के साथ मकान की देखभाल करने वाले जनरल स्टोर मालिक के पास पहुंची थी और उन्होंने दुकानदार से रिक्वेस्ट करते हुए बताया था कि वह राजधानी दिल्ली से आए हैं और बुरी तरह से थके हुए हैं कुछ घंटे के लिए हमें एक कमरा दे दो। दुकानदार ने उन्हें उक्त कमरा दे दिया था।Full View

Similar News