लखनऊ। कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लेकर दिए गए बयान की बाबत बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस नेता की तुरंत अरेस्टिंग की डिमांड करते हुए वार्निंग दी है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से ही भाजपा नेताओं ने उदित राज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठानी शुरू कर रखी है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की ओर से भी उदित राज की अरेस्टिंग की डिमांड उठाई जा चुकी है।