प्रश्न पूछने पर हंगामा-वेल में बैठे नेता प्रतिपक्ष को टांगकर ले गए मार्शल

Update: 2025-02-19 09:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में हुए जोरदार हंगामे के बीच प्रश्न पूछने को लेकर वेल में आकर बैठे नेता प्रतिपक्ष को मार्शल अपने हाथों में टांगकर सदन से बाहर ले गये। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सदस्य भी बाहर निकल गए।

दरअसल बुधवार को विधान परिषद में चल रही सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष की ओर से महाकुंभ- 2025 पर चर्चा करने को लेकर समय मांगा जा रहा था। लेकिन सदन में मौजूद डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने इसका विरोध किया। इसके बाद सभापति मानवेंद्र सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए महाकुंभ पर चर्चा के लिए समय देने से इनकार कर दिया। सभापति के इनकार के बाद लाल बिहारी यादव एवं समाजवादी पार्टी के अन्य नेता वेल में आकर बैठ गए।

इस पर सभापति ने केशव प्रसाद मौर्य से कहा कि माननीय नेता सदन सारी सीमाएं पार हो रही है, जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि अति हो गई है। इस पर सभापति ने कहा कि पीठ को अब कठोर फैसला लेना ही पड़ेगा। आखिर आप किस नियम के अंतर्गत वेल में आकर बैठे हैं। अगर किसी को सदन से बाहर जाने को कहा तो उसे तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए।इसके बाद सभापति ने मार्शलों से कहा कि वह वेल में बैठे लोगों को उठाकर बाहर करें। अलर्ट मोड पर आए मार्शल लाल बिहारी यादव को उठाकर तुरंत बाहर ले गए।

Similar News