चुनावों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवों व राज्य प्रभारियों की बैठक

Update: 2025-02-19 08:38 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के भीतर आगामी चुनाव तथा संगठन की मजबूती को लेकर हलचल शुरू हो गई है, जिसके चलते कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई अन्य नेता शामिल हुए हैं।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के भीतर पार्टी के महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक हो रही है। पिछले साल हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय के बाद आयोजित की जा रही इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगे के चुनावों की रणनीति के संबंध में चर्चा की जा सकती है।

कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित की जा रही इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत Full Viewकांग्रेस के कई नेता शामिल हुए हैं।

Similar News