राजधानी एक्सप्रेस में पैसेंजर के बीच घमासान-दे दनादन में तीन यात्री...

Update: 2025-02-19 07:48 GMT

बरेली। राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर यात्रा कर रहे पैसेंजर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से हुई मारपीट की चपेट में आकर घायल हुए तीन पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

बुधवार को राजधानी लखनऊ से बरेली के रास्ते हुए राजधानी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पहुंचने पर यात्रियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

थोड़ी ही देर में यह विवाद इतना बड़ा तूल पकड़ गया कि पैसेंजर के बीच मारपीट होने लगी। बालामऊ के पास पहुंचते ही एक्सप्रेस ट्रेन में हुए यात्रियों में मारपीट की जानकारी जैसे ही बरेली पहुंचकर यात्रियों ने जीआरपी से की तो जीआरपी ने मारपीट में घायल हुए सभी तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक बालामऊ पास ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच मारपीट हुई है। यात्रियों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल घटना की बाबत दोनों पक्षों में किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

Similar News