प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में संगम पर भीड़ कम होने की वजह से शहर में प्रवेश के लिए बनाए गए एंट्री पॉइंट पर भी लंबे जाम के दर्शन नहीं हुए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री आज महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान और गंगा पूजन कर सकती है।
बुधवार को महाकुंभ में सोमवार एवं मंगलवार के मुकाबले श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखाई दी है, संगम नोज पर भी भीड़ के ऐसे ही फिलहाल हालात बने हुए हैं। प्रयागराज शहर में प्रवेश के लिए मेला प्रबंधन की ओर से बनाए गए सात एंट्री प्वाइंट्स पर भी लगे रहने वाले लंबे जाम के आज दर्शन नहीं हुए हैं।
मेला अवधि को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र मंदार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने संगम स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला की अवधि को मार्च तक बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरा भी जरूरत नहीं है क्योंकि 26 फरवरी को ही महाकुंभ- 2025 का समापन होगा।