तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे-केबिन काटकर..

Update: 2025-02-19 05:55 GMT

आगरा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पिकअप काट कर निकाले गए तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर हुए जबरदस्त हादसे में हाथरस की तरफ से आगरा आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा से चलकर हाथरस की तरफ जा रही पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की टक्कर से पिकअप बुरी तरह से डैमेज हो गई। पिकअप में आगे बैठे लोग गाड़ी में फंस गए। दो गाड़ियों के टकराने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और घायलों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Similar News