बोले मंत्री - चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है समय पर

Update: 2025-02-17 10:21 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के पी मलिक ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए किसानों से दालों की पैदावार बढ़ाने का आह्वान किया । राज्य मंत्री के पी मलिक ने कहा कि खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार का दलहन-तिलहन के विकास कार्यक्रम पर ज्यादा जोर है।

अमरोहा में पत्रकार वार्ता के दौरान वन ,पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि बजट के माध्यम से सरकार का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और ग्रामीण आबादी की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। अरहर, उड़द और मसूर की खेती पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन के तहत किसानों से अगले चार वर्षों तक दाल खरीदीं जाएंगी। चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान समय पर किया जा रहा है।

जंगली जानवरों और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष के सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि वन्य जीव जंतुओं के संवर्धन एवं सुरक्षा के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है और इसके लिए पिछले दिनों एक संगोष्ठी हस्तिनापुर में आयोजित की गई थी जिसमें वाइल्ड लाइफ और वन विभाग के अधिकारियों और स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। शीघ्र ही नोएडा की तर्ज़ पर आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों को पक्षी विहार के लिए विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अमानगढ़ रेंज और गोरखपुर में कार्य प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर हस्तिनापुर पारिस्थितिकी संवेदी तंत्र ईको सेंसिटिव जोन यानी सेंक्च्युरी क्षेत्र में जीरो मानव हस्तक्षेप नीति को कायम रखते हुए तथा वहां जंगली जानवरों को अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने जाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को दिए गए हैं।

राज्य मंत्री के पी मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महाकुम्भ मेला में आगामी प्रस्तावित बैठक में भी इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध बृजघाट तथा तिगरीधाम तीर्थ स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के संदर्भ में अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के माध्यम से शासन को पत्र भिजवाया जा चुका है।

Similar News