आंदोलनकारी किसानों एवं केंद्र सरकार के बीच आज हो रही वार्ता- नहीं निकला..
चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज केंद्र के साथ पांचवें दौर की वार्ता होने जा रही है। किसानों की तरफ से 28 किसान नेता केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल होंगे। इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि यदि वार्ता में कोई हल नहीं निकला तो किस दिल्ली कूच करेंगे।
शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा के शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की केंद्र के साथ पांचवें दौर की वार्ता होने जा रही है। चंडीगढ़ में केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ से 28 किसान नेता इस वार्ता में शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक की तरफ से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवण सिंह पंधेर वार्ता में शामिल होने वाले अन्य किसानों की अगुवाई करेंगे।
81 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल सवेरे 11:00 बजे खनंरी बॉर्डर से चंडीगढ़ में केंद्र के साथ होने वाली बातचीत के लिए रवाना होंगे। दूसरी तरफ किसानों के साथ पांचवें दौर की वार्ता में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी एवं पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री गुरमीत खुड़िडया शामिल होंगे।