शिमला। वायरल फीवर की चपेट में आने से बीमार हुए मुख्यमंत्री आज सचिवालय नहीं जाएंगे और अपने सरकारी आवास से ही जरूरी फाइल आदि काम का निपटारा करेंगे।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू बीमारी की चपेट में आ गए हैं। वायरल फीवर की वजह से बीमार हुए मुख्यमंत्री आज मंगलवार को सचिवालय नहीं जाकर अपने सरकारी आवास से कुछ महत्वपूर्ण फाइलों का निपटारा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बीते दिन भी मीटिंग और अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू रविवार की शाम से अस्वस्थ चल रहे हैं। इस वजह से वह लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ हासिल कर रहे हैं। आईजीएमसी के डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री की सेहत पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं।