रणजी में भी फ्लाप चल रहे विराट का बल्ला दे गया दगा-स्टंप कोसों..

Update: 2025-01-31 06:58 GMT

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी असफल रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी वापसी करने में असफल रहे विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उतरकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए हैं। 15 गेंद पर एक चौके की मदद से केवल छह रन बनाने वाले विराट कोहली का स्टंप आउट होते समय कोसों दूर जाकर गिरा है।

शुक्रवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वापसी अच्छी नहीं रही है। 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे विराट कोहली पहली पारी में 15 गेंद पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं।

क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की वापसी का रास्ता दिखाया है। उल्लेखनीय है कि रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ खेला जा रहा है। रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में दिल्ली की टीम सौ रन के अंदर चार विकेट गंवा चुकी है। दिल्ली को विराट कोहली से बड़े रनों की आशा थी, लेकिन विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर खडदू काटने वाले फैंस को भी निराश किया है।

Similar News