चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान-इन प्लेयर्स को मिली जगह

Update: 2025-01-18 09:43 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर एवं कप्तान की ओर से फरवरी महीने में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में शुभमन गिल को डिप्टी कैप्टन की जिम्मेदारी मिली है।

शनिवार को इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर एवं कप्तान रोहित शर्मा ने संयुक्त रूप से बुलाई गई प्रेस वार्ता में अगले महीने खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। चैंपियन ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान सौंपते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है। उनके डिप्टी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है।

इनके अलावा पिछले काफी समय से फ्लॉप शो साबित हो रहे विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत सिंह बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत एवं रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली मर्तबा टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह मिली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी सात टीमों अपने स्क्वायड का ऐलान कर दिया है।

Similar News