टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता दिल का दौरा पड़ने से बेहोश

Update: 2025-01-18 09:13 GMT

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज जिला महामंत्री की तबीयत बिगड़ गई। हार्ट अटैक की वजह से बेहोश होकर गिरे भाजपा नेता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की उस समय तबीयत बिगड़ गई जब मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मौजूदगी के दौरान उनका अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। भाजपा नेता के बेहोश होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। भाजपा नेता को साथी उठाकर तुरंत कुमारगंज स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता को भर्ती कर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया।

सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक राधेश्याम त्यागी को माइनर अटैक पड़ा था। इलाज के बाद अब वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। डॉक्टरों द्वारा भाजपा नेता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हार्ट अटैक का शिकार हुए भाजपा नेता को मनाने के लिए एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दो मंत्री उनके घर पहुंचे थे।

Similar News