बिजनौर। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर औपचारिक रूप से अपना कार्य भार संभाल लिया है। चार्ज संभालने पहुंची जिलाधिकारी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके एवं पुष्प मालाओं से नई डीएम का अभिनंदन किया है।
सोमवार को शासन द्वारा नियुक्त की गई जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था का कार्य भार संभाल लिया है। नई जिलाधिकारी के स्वागत में गार्ड ऑफ ऑनर की रस्म अदा किए जाने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बुके एवं पुष्प मालाओं से नई कलेक्टर का अभिनंदन किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले कोषागार पहुंचकर डबल लॉक कक्षा में बैठकर औपचारिक रूप से कार्य भार संभालने की प्रक्रिया संपन्न की। इस दौरान जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।