मेडिकल स्टोर में लगी आग में लाखों की दवाइयां जल कर हुई खाक

Update: 2025-01-17 10:54 GMT

ललितपुर। मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई है। स्टोर संचालक ने साजिश के तहत आग लगाने की आशंका जताई है। जनपद के कस्बा बानपुर में स्थित दवाइयां की दुकान में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित अपना मेडिकल स्टोर में आग लगने की घटना होते ही आसपास के लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक रविंद्र कुमार झा को घटना से अवगत कराया। मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए बाल्टियों आदि से पानी डालकर मेडिकल स्टोर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक दुकान में रखी अधिकांश दवाइयां जलकर राख हो चुकी थी। मेडिकल स्टोर संचालक ने आग लगने की इस घटना को संदिग्ध बताते हुए किसी के द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Similar News