ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के खंभे को जड़ से उखाडा

Update: 2025-01-17 07:40 GMT

मोदीनगर। लबालब ईंटें लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली एक ट्रैक्टर के साथ हुई भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाई टेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। ट्रैक्टर ट्राली की हाई टेंशन लाइन के खंभे से टक्कर होते ही इलाके में खलबली मच गई। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बिजली के तारों में करंट नहीं दौड़ रहा था।

शुक्रवार को शहर के निवाड़ी रोड से होती हुई ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मोदीनगर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रैक्टर के साथ ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। इसके बाद अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड़े हाई टेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से खंबा जड़ से उखड़ गया।

गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी। अन्यथा कोई बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था। इस हादसे के बाद रास्ते पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर की टक्कर से गिरे बिजली के खंबे को उठाया और रास्ते को सुचारु किया।

Similar News