सूरत। आम आदमी पार्टी के नेता ने पब्लिक की सोई हुई आत्मा को जगाने के लिए खुद को बेल्ट से पीटा। आम आदमी पार्टी के नेता एक महिला को पीटने और उसका जुलूस निकालने के विरोध में आयोजित जनसभा के दौरान भाषण देते समय खुद को बेल्ट से पीट रहे थे।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में गोपाल इटालिया खुद को बैल्ट से पीटते हुए अपने शरीर पर तकरीबन आधा दर्जन मर्तबा वार कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आम आदमी पार्टी द्वारा एक महिला को पुलिस द्वारा पीटने और उसका जुलूस निकालने के विरोध में सूरत के मिनी बाजार में जनसभा आयोजित की गई थी।
जिसे संबोधित करते हुए गोपाल इटालियन ने कहा कि पुलिस ने अमरेली की रहने वाली एक महिला की पिटाई करने के बाद उसका जुलूस निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार घोटालेबाजों को बचाती है लेकिन एक महिला को सजा देती है। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मैं पुलिस अधीक्षक से भी मिला था लेकिन उन्होंने भी इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया। आम आदमी पार्टी के नेता ने माफी मांगते हुए कहा कि आज मैं खुद को सजा दूंगा, शायद इससे लोगों की सोई हुई आत्मा जाग जाए। इतना कहते ही गोपाल इटालिया ने अपनी पेंट में मौजूद बेल्ट को निकाला और मंच पर सरेआम खुद को पीटने लगे, हालांकि मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें खुद को बेल्ट से पीटने को रोका।