दान पेटी में गिरे आईफोन को मंदिर ने दिया अपनी संपत्ति करार- नहीं लौटाया..

Update: 2024-12-21 12:02 GMT

चेन्नई। दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु का आईफोन किसी तरह गलती से दान पात्र में गिर गया। आईफोन वापस मांगने के लिए मंदिर प्रबंधन से संपर्क किया गया तो मंदिर प्रबंधन ने दान पेटी में गिरे फोन को अपनी संपत्ति करार देते हुए फोन लौटाने से इनकार कर दिया है।

दरअसल वियोग पुरम के रहने वाला श्रद्धालु दिनेश एक महीना पहले अपने परिवार के साथ चेन्नई के पास थिरुपुरूर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा था। इस दौरान गलती से उसका आईफोन मंदिर की दान पेटी में गिर गया था। बीते दिन आईफोन वापस मांगने के लिए जब दिनेश ने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया तो उसे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। क्योंकि मंदिर के अधिकारियों ने दान पेटी में गिरे उसके आईफोन को वापस करने से इनकार कर दिया।

मंदिर अधिकारियों ने आईफोन मांगने के लिए पहुंचे दिनेश से कहा कि हुंडी में मिली कोई भी चीज भगवान की होती है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने अब दिनेश को उसके आईफोन का सिम कार्ड देने और फोन से डाटा डाउनलोड करने की पेशकश की है।

Full View


Similar News