अब एक और थाने पर ग्रेनेड अटैक धमाके से लोगों में दहशत बीके आई ने ली जिम्मेदारी
चंडीगढ़। पंजाब के भीतर पिछले 28 दिनों में आठवें हमले की घटना को अंजाम देते हुए अब एक और थाने पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। थाने पर फेंके गए ग्रेनेड से हुए धमाके की आवाज से लोगों की नींद टूट गई। बीकेआई ने थाने पर हुए इस अटैक की जिम्मेदारी ली है।
शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में अब एक बार फिर से थाने पर अटैक की घटना अंजाम दी गई है। बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर हमलावरों द्वारा ग्रेनेड फेंका गया है। गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में पिछले 48 घंटे के भीतर बीती रात अंजाम दिया गया अटैक दूसरा ग्रेनेड हमला है। पिछले 28 दिनों के भीतर पंजाब में आठ बार हमलावरों द्वारा 8 मर्तबा ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं।
ग्रेनेड अटैक होते ही धमाके से पूरा गांव दहल गया और लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल कर आ गये। इस दौरान उन्हें पता चला कि थाने पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। इसके बाद रात भर यहां पुलिस के अधिकारियों की गाड़ियों की आवाजाही जारी रही, जिसके चलते लगातार सायरन बजते रहे। हमले की जिम्मेदारी बीके आई ने लेते हुए स्वीकार किया है कि थाने पर उसी के द्वारा यह अटैक किया गया है।