तेज रफ्तार बोलेरो चार पलटे खाकर बाइक शोरूम के गेट पर लटकी

Update: 2024-12-21 10:48 GMT

नागौर। कैंपर रोड पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही बोलेरो बेकाबू होने के बाद चार पलटे खाते हुए बाइक एजेंसी के गेट पर जाकर लटक गई। इस दौरान बोलेरो से आग की लपटे भी निकली। गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत सभी पांच लोगों को सही सलामत देख सभी अचंभित रह गए।

नागौर शहर के कोतवाली थाना इलाके से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे- 62 पर बोलोरो कैंपर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए अपनी मंजिल की तरफ दौड़ रही थी। शुक्रवार और शनिवार की रात तकरीबन 1:45 पर जब यह बोलोरो होंडा बाइक एजेंसी के सामने पहुंची तो उसी समय अनियंत्रित हुई बोलेरो सड़क पर चार पलटे खाने के बाद बाइक शोरूम के गेट पर लटक गई। इस दौरान हुई जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर एजेंसी कर्मचारी सचिन ओझा की नींद खुल गई। जब उसने गेट खोल कर देखा तो एक बोलेरो गाड़ी शोरूम के गेट पर लटकी हुई थी, जिससे धुआं निकल रहा था।

Full View

इस दौरान गाड़ी के पार्ट एजेंसी परिसर में बिखर गए थे। इसी दौरान एक युवक लंगड़ाते हुए गाड़ी से बाहर निकला, इसके बाद एक-एक करके चार अन्य व्यक्ति भी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकल आए जो पूरी तरह से सुरक्षित और किसी को चोट नहीं आई थी। सबसे पहले निकले व्यक्ति ने सचिन से कहा कि भाई चाय तो पिला दो। होंडा बाइक एजेंसी पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के फुटेज देखकर अब लोग आश्चर्य चकित होते हुए इस घटना में बचे लोगों की जिंदगी को ईश्वर का दिया गया विशेष उपहार बता रहे हैं।

Full View



Similar News