उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में आलू प्याज छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की जान चली गई है। मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला के गले में फंदा कस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला रजनी खत्री आलू प्याज छीलने वाली मशीन पर काम कर रही थी। इसी दौरान किन्हीं कारणों की वजह से रजनी खत्री का दुपट्टा आलू प्याज छीलने वाली मशीन में फंस गया। जिसके चलते मशीन में दुपट्टा फंसने के साथ गले में फंदा कसता चला गया, जिससे महिला का दम घटने लगा और स्वास बाधित होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला का दुपट्टा मशीन में फंसते ही दौड़े अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मशीन को बंद किया और रजनी के गले से फंदा निकाल कर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही तहसीलदार रुपाली जैन एवं एसडीएम तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।