बेंगलुरु। प्राइवेट पार्टी के नाम पर पत्नियों एवं प्रेमिकाओं की स्वैपिंग के गंदे खेल का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्राइवेट पार्टी के नाम पर वाइफ स्वैपिंग का गंदा खेल चला रहे थे।
सेंट्रल क्राईम ब्रांच ने प्राइवेट पार्टी के नाम पर पत्नी और गर्लफ्रेंड की अदला बदली के गंदे खेल का पर्दाफाश किया है। प्राइवेट पार्टी के नाम पर खेले जा रहे स्विंगर्स नाम के इस ऑपरेशन में कथित तौर पर कपल को सेक्स के लिए अपने पार्टनर को बदलने को लुभाया जाता था और महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती और ब्लैकमेल करते हुए उनका शोषण किया जाता था। पत्नियों की अदला-बदली के इस रैकेट का कारनामा उस समय सामने आया, जब पीड़ित महिला ने सेंट्रल क्राईम ब्रांच के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे इसमें भाग लेने के लिए मजबूर किया गया था। पीड़िता ने उजागर किया कि आरोपियों और उनके परिचितों के साथ उसे अंतरंग संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। जब उसने विरोध किया तो उसकी प्राइवेट तस्वीरें जारी करने की धमकी दी गई।
पुलिस ने इस सिलसिले में रैकेट चला रहे हरीश और हेमंत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में निजी पार्टियों के आयोजन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करते थे और इसका प्रचार सामाजिक कार्यक्रम के तौर पर किया जाता था। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में महिलाओं की कई तस्वीरें और वीडियो भी हाथ लगे हैं जिनका कथित तौर पर आरोपियों ने पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया है।