बीजेपी सांसदों की धक्का मुक्की में खड़गे के घुटने में लगी चोट- लोकसभा अध्यक्ष..
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा की गई धक्का मुक्की में उनके घुटने में चोट लग गई है। उन्होंने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखकर भेजी है।
बृहस्पतिवार को लोकसभा एवं राज्यसभा के अंदर और बाहर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोपी को लेकर घमासान के बीच कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा की गई धक्का मुक्की के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस बाबत लिखे गए पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि संसद के मकर द्वार पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने उस समय धक्का दिया जब बृहस्पतिवार की सवेरे इंडिया गठबंधन के सांसद प्रेरणा स्थल पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वारा तक मार्च निकाल रहे थे।
यह प्रदर्शन केंद्रीय गृहमंत्री की तरफ से 17 दिसंबर 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए गए भाषण के दौरान संविधान निर्माता के अपमान के खिलाफ किया गया था।