देरी से आने की सजा- छात्राओं के काटे बाल- धूप में खड़ी कर दी सजा

Update: 2024-11-20 04:31 GMT

चेन्नई। प्रिंसिपल ने 18 छात्राओं को देर से आने की सजा देते हुए उनके बाल काट दिए। आरोप है कि इस दौरान धूप में खड़ा करके स्टूडेंट की पिटाई दी गई। मामला सामने आने के बाद डिसिप्लिन के लिए छात्राओं के बाल काटने वाले प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में देरी से आने पर प्रिंसिपल द्वारा 18 छात्राओं के बाल काटने का मामला सामने आया है। मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक प्रिंसिपल ने इतने पर ही बस नहीं की बल्कि नाराज हुए प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर धूप में खड़ा करके छात्राओं की पिटाई भी की। यह मामला अल्लूरी सीताराम राजू जनपद के जी मदुगुला में आवासीय स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंजाम दी गया है।

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल यू साई प्रसन्न के खिलाफ जांच पड़ताल की थी। प्रिंसिपल के ऊपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद देर रात की गई कार्रवाई के अंतर्गत कलेक्ट द्वारा प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। अब प्रधानाचार्य के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Full View


Similar News