गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बुलंदशहर एवं दादरी के नजदीक 80 गांवों की जमीन पर बनने वाले नए नोएडा के मास्टर प्लान- 2041 को अपनी मंजूरी दे दी गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होते ही नया शहर बसाने का काम शुरू हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बुलंदशहर और दादरी के करीब नया शहर बसाने की योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अपनी मंजूरी दे दी गई है। बुलंदशहर और दादरी के नजदीक 80 गांवों की जमीन पर बसाए जाने वाले नए नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलते ही अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि किस प्रक्रिया के अंतर्गत जमीन अधिग्रहित की जाएगी इसे लेकर अभी फैसला होना बाकी है। जमीन अधिग्रहण के बाद लेआउट प्लान तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बसाए जाने वाले नए नोएडा को फिलहाल कागजों के अंतर्गत दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन यानी DNGIR नाम दिया गया है।