जबलपुर। देश में एक बार फिर से हुए रेल हादसे में इंदौर से चलकर जबलपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों को तलाश कर रहे हैं।
शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए ट्रेन हादसे में इंदौर से चलकर जबलपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं। इनमें एक पार्सल और एक एसी कोच शामिल है। यह हादसा उस समय हुआ है जब सोमनाथ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच रही थी और ट्रेन की रफ्तार तकरीबन 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। डिब्बों के ट्रैक से उतरते ही यात्रियों में बुरी तरह से अफरातफरी फैल गई।
जानकारी मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। उतरे कोच को फिर से ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है। इस हादसे की वजह से अप ट्रैक बाधित हुआ है। वैसे देश में यह कोई पहला रेल हादसा नहीं है, पिछले कई महीनो के भीतर हुई ट्रेन हादसों में मालगाड़ी एवं ट्रेन के पटरी से उतरने की अनेकों घटनाएं सामने आ चुकी है।