बुलेट सवार को रोडवेज बस ने कुचला- मौके पर हुई मौत- बाइक के नंबर से..

Update: 2023-12-20 09:43 GMT

करनाल। माल से लदे खड़े ट्राले के पास बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राले के ड्राइवर ने बाईक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करते हुए पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस को अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला 40 वर्षीय दिलबाग उर्फ लाडी घरौंडा में माल से लड़े खड़े ट्राले के पास जा रहा था। बाइक पर सवार होकर जा रहा दिलबाग जैसे ही राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक घरौंडा में सर्विस रोड पर पहुंचा तो सोनीपत डिपो की हरियाणा रोडवेज बस में उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में दिलबाग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराते हुए उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी क्षतिग्रस्त हुई बुलेट एवं रोडवेज बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिल रही है कि ट्राला स्वामी दिलबाग सिंह का ड्राइवर गाड़ी में माल लादकर लाया था, लेकिन थकावट होने की वजह से उसने मालिक से कहा था कि वह गाड़ी लेकर जाने में असमर्थ है। इसलिए दिलबाग खुद ही माल लदे ट्राले को तरावड़ी लेकर जाने के लिए अपने घर से बुलेट बाइक पर सवार होकर निकला था। लेकिन रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया। दिलबाग सिंह के ड्राइवर ने बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर अपने मालिक की पहचान की है।

Similar News