चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के आरोप में हरियाणा पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में गोरक्षा बजरंग फोर्स संगठन के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी पर भी आरोप था कि उन्होंने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील करने वाले भड़काऊ पोस्टर भी बांटे थे।
बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज है। जब पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को हिरासत में लिया तब शुरू में यही बताया गया था कि बिट्टू बजरंगी को केवल पूछताछ के लिए उठाया गया है लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू बजरंगी पर नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने का आरोप है।