भारी बारिश से पहाड़ों पर आफत - बादल फटने से हुई ..

Update: 2023-08-14 03:56 GMT

नई दिल्ली । भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल में बादल फटने से जहां 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग लापता हैं।

गौरतलब है कि इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों पर तो यलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया हुआ है। उत्तराखंड में जहां कई जिलों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया हुआ है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच लगातार भारी बारिश होने से प्रदेश के सोलन जिले में बादल फट गया। बादल फटने से 7 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हिमाचल के मंडी में भी बादल फटा है जिस कारण कई लोग लापता है। रेस्क्यू टीम उनको तलाशने में जुटी हुई है। हिमाचल प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है, जिससे आवागमन के लिए कई सड़के लगभग बंद सी हो गई है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मरने वालों में हरनाम सिंह, कमल किशोर, रक्षा ,गोलू , राहुल, हेमलता व नेहा शामिल हैं।



 


Similar News