समाज तथा राष्ट्रहित के लिए कार्य करें सरकारी संगठन- सूचना मंत्री नीलकंठ तिवारी
सूचना राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी सूचना निदेशालय में मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ के चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने विचार और मत व्यक्त करने की पूरी आजादी है, लेकिन इसकी दिशा रचनात्क होनी चाहिए।;
0