जीत का डंका बजाकर लौटी 94 साल की दादी ने एयरपोर्ट पर किया ऐसा डांस

हरियाणा की रहने वाली 94 वर्षीय दादी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंची थी।

Update: 2022-07-12 12:19 GMT

नई दिल्ली। वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोने के अलावा दो ब्रांच मेडल जीतकर भारत की कामयाबी का डंका बजाते हुए वापस लौटी 94 साल की भगवानी देवी ने जोरदार डांस कर अपनी और देश की जीत का जश्न मनाय। हरियाणा की रहने वाली 94 वर्षीय दादी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंची थी।

मंगलवार को फिनलैंड में आयोजित की गई वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3 पदक जीतकर जब हरियाणा की भगवानी देवी वापिस भारत लौटी तो राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर दादी ने अपनी और देश की जीत का जश्न जोरदार डांस करते हुए मनाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दादी के डांस के वीडियो में 3 पदक जीतकर वापस लौटी दादी काफी खुश नजर आ रही है। इस दौरान दादी ने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि दूसरे देश में पदक जीतकर मैं अपने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करके आई हूं।

94 साल की भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड में हुई वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा दो ब्रांच मेडल भी जीते हैं। उनकी इस जीत के साथ ही देशभर के लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से दादी को जीत की बधाई दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News