मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर अनूठी पहल
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम होगा
भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकायों में पौधारोपण होगा।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम होगा। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ मुख्यमंत्री के लिए उपहार है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग की महिलाएं पौधारोपण कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करेंगी। उन्होंने कहा कि 5 मार्च से प्रदेशभर में लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है।
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास