संसद हमले के शहीदों कोअर्पित की श्रद्धांजलि

भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन

Update: 2021-12-13 04:47 GMT

लखनऊ।संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा, "भारतीय लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन। आप सभी का बलिदान हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। सादर नमन!"

उल्लेखनीय है कि13 दिसंबर 2001 को संसद भवन परिसर में आतंकवादियों के कायराना हमले को नाकाम करने में सुरक्षा बल के दो और दिल्ली पुलिस के छह जवान शहीद हुये थे। इस हमले में संसद भवन परिसर में तैनात एक माली की भी गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।



Tags:    

Similar News