टीएमसी के चुनावी वादे खोखले और झूठे- एनपीपी

मेघालय में सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने विपक्षी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बुधवार को निशाना साधते हुए

Update: 2023-01-26 05:02 GMT

शिलांग। मेघालय में सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने विपक्षी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बुधवार को निशाना साधते हुए उनके चुनावी वादों को खोखला और झूठा बताया।


एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा कि टीएमसी के नेताओं को पहले बंगाल के किसानों की दयनीय स्थिति को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी के झूठे वादे अधिक यथार्थवादी हो सकते थे, अगर कोलकाता में उनके राजनीतिक आकाओं ने मेघालय के लिए रणनीति बनाने से पहले बंगाल में किसानों की दयनीय स्थिति का संज्ञान लिया होता। उन्होंने कहा कि टीएमसी के वादे खोखले और पब्लिसिटी स्टंट ज्यादा हैं।'


उन्होंने कहा कि एनपीपी एक शानदार जीत के साथ सत्ता हासिल करने के लिए तैयार है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को टीएमसी विधायक दल के नेता मुकुल संगमा, प्रदेशाध्यक्ष चार्ल्स पिंग्रोप और उपाध्यक्ष जॉर्ज लिंगदोह, राज्यसभा में टीएमसी विधायक दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन और राज्य प्रभारी मानस भूनिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र और वादे जारी किए थे।


Tags:    

Similar News