इस दल ने जिलाध्यक्ष नियुक्त कर घोषित किए नाम- मुजफ्फरनगर की इन्हें कमान

उत्तर प्रदेश के तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक जनपदों में जिला अध्यक्षों का चयन कर उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है

Update: 2022-05-26 07:24 GMT

लखनऊ। हाल ही में पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के भीतर अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक जनपदों में जिला अध्यक्षों का चयन कर उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष की कमान अरविंद बालियान के हाथों में सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेष में अपने पांव जमाने की जुगत भिडा रही आम आदमी पार्टी की ओर से 2 दर्जन से भी अधिक जिला अध्यक्षों का चयन कर उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की ओर से जारी की गई जिला अध्यक्षों की सूची के मुताबिक अंबेडकरनगर में राजेंद्र वर्मा को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अमरोहा में रूपचंद्र चौहान, आजमगढ़ में रविंद्र यादव, बदायूं में भूदेव सिंह, बाराबंकी में धर्मवीर सिंह, बुलंदशहर में शैलेंद्र सिंह लोधी को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

संतोषी लाल शुक्ला को चित्रकूट, सुरेश कुमार वर्मा को एटा, सचिन शर्मा को गाजियाबाद, दिग्गज पांडे को गोंडा, रामप्रसाद प्रेमी को हरदोई, सुनील परिहार को जालौन, सूर्य नारायण सिंह को जौनपुर, विवेश यादव को कानपुर देहात, उमेश यादव को कानपुर नगर, मोहम्मद असद को कौशांबी तथा वली खान को लखीमपुर खीरी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

लखनऊ में रोहित श्रीवास्तव, मऊ में पंकज भारती, मेरठ में अंकुश चौधरी, मुजफ्फरनगर में अरविंद बालियान, प्रतापगढ़ में दिनेश उपाध्याय, रामपुर में अंसार अहमद, संत कबीर नगर में रमेश चंद्र यादव, शाहजहांपुर में राजीव यादव तथा उन्नाव में हर्ष प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Tags:    

Similar News