राहुल को चुनाव लड़ने से रोकने की घेराबंदी- ब्रिटिश नागरिक बताकर...

राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की डिमांड दो आधार पर करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Update: 2024-05-05 06:50 GMT

रायबरेली। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिशें शुरू करते हुए उनकी घेराबंदी तेज कर दी गई है। दो कारण बताते हुए राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की डिमांड की गई।

अनिरुद्ध प्रताप नामक व्यक्ति की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिशों के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई है।

अनिरुद्ध प्रताप सिंह के वकील अशोक पांडे ने बताया है कि अनिरुद्ध प्रताप की ओर से रायबरेली के रिटर्निंग ऑफिसर के पास राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की डिमांड दो आधार पर करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है।

रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई शिकायत में बताया गया है कि राहुल गांधी को 2 साल की सजा हुई है, इसलिए वह चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है। शिकायत में कहा गया है कि भले ही राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है लेकिन उनके लिए अफजाल अंसारी जैसा कोई फैसला नहीं दिया गया है,जिसमें अदालत ने कहा है कि अफजल अंसारी दोबारा से चुनाव लड़ सकते हैं।

राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दूसरा आधार उनका ब्रिटिश नागरिक होना बताया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्ष 2006 में राहुल गांधी ने एक बार अपनी राष्ट्रीयता ब्रिटिश बताई थी। इसलिए ब्रिटिश नागरिक होने के नाते राहुल गांधी संवैधानिक रूप से भारत में इलेक्शन नहीं लड़ सकते हैं।

Tags:    

Similar News