सभासद ने लगाया जीत का चौका - तीन बार खुद और एक बार पत्नी..
तीन बार वह खुद तो एक बार उनकी पत्नी सभासद के रूप में चुनाव जीत चुकी हैं, विकास 2006 से अब तक 4 बार चुनाव जीत चुके है।;
मुज़फ्फरनगर। 2006 के नगर पंचायत चुनाव में सभासद बने विकास ने उसके बाद पलट कर नहीं देखा। तीन बार वह खुद तो एक बार उनकी पत्नी सभासद के रूप में चुनाव जीत चुकी हैं। विकास 2006 से अब तक लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ नगर पंचायत में वर्ष 2006 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कस्बे के ही युवा विकास गुप्ता ने नगर पंचायत के वार्ड 6 से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने तत्कालीन वाइस चेयरमैन मुल्ला शकील को 96 वोट से हराकर पहली बार नगर पंचायत में सभासद के तौर पर चुनाव जीतकर पहुंचे थे। इसके बाद विकास गुप्ता ने साल 2012 में भी नगर पंचायत के वार्ड 6 से ही चुनाव लड़ा और उन्होंने इस बार भी अपने प्रतिद्वंदी असलम को हराकर दूसरी बार नगर पंचायत में अपनी एंट्री की थी।
वर्ष 2017 में जब स्थानीय निकाय के चुनाव आए और विकास गुप्ता का वार्ड परिसीमन में 6 से बदलकर 7 होने के साथ साथ यह वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ तो विकास गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता को चुनावी मैदान में उतार दिया। अपने वार्ड में लगातार विकास कार्य कराने के साथ-साथ अपने व्यवहार के बलबूते विकास गुप्ता ने अपनी पत्नी को सभासद का चुनाव 136 वोटों से जिता लिया। वर्ष 2022 में जब स्थानीय निकाय के चुनाव फिर से आए तो चौथी बार विकास गुप्ता ने वार्ड 7 से अपना नामांकन दाखिल किया। इस बार उनके सामने आसिफ फरीदी चुनाव लड़ रहे थे लेकिन विकास गुप्ता ने अपने कार्यशैली के बलबूते लगातार चौथी बार जानसठ नगर पंचायत के सभासद के तौर पर चुनाव जीत लिया। वर्तमान में विकास गुप्ता जानसठ नगर पंचायत में सबसे वरिष्ठ सभासद के तौर पर काम कर रहे हैं।