नेता प्रतिपक्ष अपने पास रखें हुए हैं सीडी, सार्वजनिक कर दें उन्हें....

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वे जाे सीडी अपने पास रखे हुए हैं,

Update: 2023-01-04 07:10 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वे जाे सीडी अपने पास रखे हुए हैं, उन्हें सार्वजनिक कर दें।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष वे सीडी अपने पास रखे हुए क्यों हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उनसे इस बारे में कह चुके हैं। ऐसे में डॉ सिंह को वे सीडी अपने पास न रखते हुए सार्वजनिक कर देनी चाहिए। डॉ सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि उनके पास कई भाजपा नेताओं की आपत्तिजनक सीडी रखी हुई हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उन्हें कल चुनौती दी थी कि वे समाज के ऐसे लोगों को सबके सामने ले आएं। शर्मा ने डॉ सिंह के संदर्भ में कहा था कि वे संवैधानिक पद पर बैठे जिम्मेदार व्यक्ति हैं, अगर उनके पास इस प्रकार का कुछ है, तो जनता के सामने लेकर आएं, नहीं तो जनता से माफी मांगें।

Tags:    

Similar News