टूटने जा रही गठबंधन की गांठ- CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक- डिप्टी CM..

राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों से मौजूदा हालात पर बातचीत करेंगे।

Update: 2024-03-12 05:31 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले हुई खटपट की वजह से भारतीय जनता पार्टी और जजपा के बीच हरियाणा में चल रहा गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री की ओर से इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। जिसमें मंत्रियों एवं विधायकों के अलावा सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है।

मंगलवार को हरियाणा में तेजी के साथ घटे बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव- 2024 की सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाने की वजह से लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जजपा के बीच हुआ गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है।

जजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला की दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बाद अचानक से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा इमरजेंसी बैठक बुलाई गई। मंगलवार की सवेरे कैबिनेट के मंत्रियों एवं विधायकों की मुख्यमंत्री द्वारा एक बार फिर से बैठक बुलाई गई है। उधर जजपा ने भी अचानक से पार्टी की अहम बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों से मौजूदा हालात पर बातचीत करेंगे।

जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा में आक्रामक रूप को देखते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने राजधानी दिल्ली में डेरा डाल दिया है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा जा रहा है, जिसके चलते हरियाणा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा गतिरोध को दूर करने के लिए बदला जा सकता है।

Tags:    

Similar News