आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की बिगड़ी तबीयत- पैरों में सूजन- शरीर....
जबकि डॉक्टरों की एक टीम किसान नेता की सेहत पर लगातार नजर रख रही है।;
चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 अन्य मांगों को लेकर 102 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की तबीयत बिगड़ गई है। पैरों में सूजन आने के साथ उनके शरीर में पानी की कमी हो रही है। इसके अलावा पेशाब के जरिए ज्यादा पानी निकल रहा है।
शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 102 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ रही है। उनके पैरों में सूजन आने के साथ शरीर में पानी की कमी हो गई है।
उन्हें लगाया जा रहा ड्रिप भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। जबकि डॉक्टरों की एक टीम किसान नेता की सेहत पर लगातार नजर रख रही है।
उधर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी करते हुए दोनों से सवाल किया है कि आखिर दोनों पार्टियों किसान नेता की सेहत और किसानों की मांग को लेकर चुप क्यों है?