BJP में शुरू हुई सिर फुटव्वल- मंत्री ने उतारा भगवा चोला- पूर्व CM बागी

विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शुरू हुई सिर्फ फुटव्वल अब हाईकमान की टेंशन बढ़ाने लगी है।

Update: 2023-04-12 08:12 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शुरू हुई सिर्फ फुटव्वल अब हाईकमान की टेंशन बढ़ाने लगी है। टिकट नहीं मिलने से आहत हुए एमएलए ने नाराज होकर भगवा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बागी होकर अब चुनाव मैदान में ताल ठोकने का ऐलान किया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया गया है।

इस लिस्ट से 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटते हुए उन्हें पैदल कर दिया गया है। टिकट कटने से नाराज हुए एमएलए लक्ष्मण साउदी ने भगवा चोला उतार कर बीजेपी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। भाजपा के लिए यह बड़ा झटका साबित होना माना जा रहा है।

उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।

उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से 189 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। लगभग सभी क्षेत्रों में इन उम्मीदवारों के लिए सहमति है। कुछ लोग इस लिस्ट से सहमत नहीं है।

लेकिन उनसे वार्ता जरूर की जाएगी, मैं लगातार नाराज हुए विधायकों के संपर्क में बना हुआ हूं। साऊदी के इस्तीफे के ऐलान पर उन्होंने कहा है कि मैंने लक्ष्मण सऊदी से बात की है और उनसे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने को कहा है।

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात से पहले कहा है कि मैं 3:00 बजे उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचूंगा, फिर मुलाकात का समय लेकर उनसे बातचीत करूंगा।

एक सकारात्मक व्यक्ति हूं तो मैं मानता हूं सकारात्मक चीजें ही होंगी।

Tags:    

Similar News