सपा सरकार में खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी समुचित सुविधाएं- सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर खेल प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी हसीनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यदि सरकार की ओर से उन्हें समुचित सुविधाएं देते हुए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाए तो सूबे की खेल प्रतिभाएं समूचे विश्व में अपनी कामयाबी का डंका बजा सकती हैं।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर खेल प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी हसीनुददीन सिद्दीकी ने कहा है कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों की प्रतिभा का दमन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं व प्रशिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश जहां पर खिलाड़ियों की प्रतिभा पूरे देश विदेश में अपना रुतबा कायम करती है, उनको प्रोत्साहन व सुविधा न मिलने से खिलाड़ियो की प्रतिभा को कमजोर करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य करते हुए खिलाड़ियों को सम्मान दिया गया। इस बार भी सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियांे के कल्याण के लिए हर योजना व सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता में पूर्व सपा एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, प्रदेश सचिव सपा छात्र सभा विभा चौधरी, बबलू चौधरी, बाँदा जिला प्रभारी सुनील त्रिपाठी, सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी हाजी दिलशाद अंसारी खिलाड़ियों में अभय प्रताप सिंह, अर्पित चौधरी,सुहेल अहमद,आर्यन बालियान, अनुराग कम्बोज,सहित अनेक खिलाड़ी व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।