वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था

वह गुरुवार को कोडरमा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे।

Update: 2024-05-09 09:52 GMT

रांची। झारखंड में लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं।

मतदान केन्द्र पर आने में असमर्थ मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वहीं मतदान केन्द्र तक आने में समस्या वाले वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो/टोटो की व्यवस्था कराई जा रही है। साथ ही मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा निबंधन, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, मतदाताओं को धूप में रहना नहीं पड़े, इसके लिए शेड की व्यवस्था की गई है। इन सभी सुविधाओं की सूचना से मतदाताओं को अवगत कराने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दिया। वह गुरुवार को कोडरमा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे।

कुमार ने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले कोडरमा के मतदान केन्द्रों पर जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे बीएलो से मतदान केन्द्र की न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उनके द्वारा की गयी तैयारियों एवं भरे गये विभिन्न प्रपत्रों, अब्सेंट, शिफ्ट, मृत (एएसडी) सूची, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह और वालेंटियर से संबंधित सूची का अवलोकन किया। साथ ही वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना और इस कार्य में गति लाकर शीघ्र वितरण सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वालेंटियर एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों से बातचीत कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में जाना। उन्होंने वालेंटियर को ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की सीख दी और निर्देशित किया कि वे दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के दिन सहयोग करें, इससे मतदान प्रक्रिया में सुगमता आएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कक्ष का निरीक्षण कर वहां पंखा एवं लाइट की सुविधा के साथ मतदान पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट को बैठाने की तैयारी को जाना। साथ ही मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय में रनिंग वाटर कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एएसडी सूची अद्यतन कराने एवं पोलिंग पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था को लेकर बीएलो को मार्गदर्शन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन कार्य की तैयारी की मामूली कमियों को दूर कराने का भी निर्देश दिया।Full View 

उन्होंने कोडरमा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरनाडीह, डोमचांच, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, विन्डोमोह, डोमचांच, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, विद्यापुरी एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बेलाटांड़ स्थिति विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोडरमा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी प्रिया सिंह, एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News