महिलाओ पर अत्याचार के विरोध में सपा नेताओं ने योगी सरकार का फूंका पुतला
सपा नेताओं कार्यकर्ताओ की पुलिस से नोक झोंक झड़प हुई, लेकिन सपा नेता पुतला फूंकने में सफल रहे।
मुजफ्फरनगर । प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, सामूहिक एंव हत्याओं के विरोध व मनीषा के बलात्कारियो को फांसी देने बलरामपुर व पूरे प्रदेश में बलात्कार हत्याओं व बेकाबू अपराधी घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी पार्टी नेताओं ने आक्रोश जताते हुए आज देर शाम महावीर चौक पर योगी सरकार को रावण रूपी सरकार बताते हुए पुतला दहन किया गया।
समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोजअंसारी,जिला मीडिया प्रभारी सपा साजिद हसन,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अलवी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर,युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक के सयुंक्त नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ की सरकार को रावण राज सरकार बताते हुए मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन किया।
यूसुफ गौर ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है। अपराधी बेलगाम होकर महिला, बेटियो की अस्मत को लूटकर उनकी हत्याएं कर रही है। भाजपा अपना बहन बेटी के सम्मान के नारे को दफना चुकी है, अब सपा ही बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा को पूरा करेगी।
इस दौरान सपा नेताओं कार्यकर्ताओ की पुलिस से नोक झोंक झड़प हुई, लेकिन सपा नेता पुतला फूंकने में सफल रहे।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से शिवम त्यागी,पवन पाल,मोहसिन अंसारी,यूसुफ गौर छात्र नेता,आलम त्यागी, शगुन पाल,अमित कुमार,मौ शमी खान,अश्वनी वर्मा,मोइन बझेडी,इनाम त्यागी,अमित पाल,अब्दुल गफ्फार,दिलनवाज सलमानी,सलमान अंसारी,ईशु खान,अर्जुन त्यागी, विकास गोस्वामी,नियाज़ हैदर, शाहरुख भारती,शाहजेब खान,तरुण शर्मा,शकील त्यागी,आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।