शरद पवार की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय! कई अन्य दल आएंगे हाथ....

इसके अलावा कुछ ऐसे दल भी होंगे जो अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकते हैं।

Update: 2024-05-08 12:29 GMT

मुंबई। लोकसभा चुनाव- 2024 के बाद की राजनीतिक तस्वीर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए एनसीपी शरद पवार के नेता शरद पवार ने कहा है कि आम चुनाव के बाद कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आएंगे और उनमें से कुछ दल कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी कर सकते हैं।

बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र के सुप्रीमो पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने लोकसभा चुनाव- 2024 के बाद की राजनीतिक तस्वीर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि आम चुनाव के बाद देश के कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के नजदीक आएंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे दल भी होंगे जो अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकते हैं।

शरद पवार से जब यह पूछा गया कि क्या यह बात उनकी पार्टी पर भी लागू होती है तो एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि मैं कांग्रेस और अपनी पार्टी में कोई अंतर नहीं मानता हूं। क्योंकि वैचारिक तौर पर हम गांधी और नेहरू की लाइन को ही मानते हैं।Full View

उन्होंने कहा कि मैं अभी से कुछ नहीं कह रहा हूं क्योंकि बिना अपने साथियों से बात किए कुछ कहना भी नहीं चाहिए। वैचारिक रूप से हम पहले से ही कांग्रेस के करीब है। आगे की रणनीति या कदम पर जो भी फैसला होगा वह सामूहिक रूप से ही लिया जाएगा। क्योंकि नरेंद्र मोदी के साथ समझौता करना किन्हीं भी हालातो में संभव नहीं है।

Tags:    

Similar News