कुल हिंद जमीयत उल कुरैश के मुख्य संरक्षक बने शाहिद अखलाक

कुल हिंद जमीयत उल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहीम कुरैशी ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक को संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया है।

Update: 2021-11-16 14:12 GMT

नई दिल्ली। कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहीम कुरैशी एडवोकेट ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक को संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया है।

गौरतलब है कि कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) ने 21 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के इस्लामिक कल्चर सेंटर में कुरैशी समाज का एक बड़ा सम्मेलन का आयोजन तय किया है। इस सम्मेलन में कुरैशी समाज के जिम्मेदार लोगों को आमंत्रित करने के लिए कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) के उत्तर भारत के कन्वीनर सलीम कुरैशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनोबर अली एडवोकेट, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आशक़ीन कुरैशी सहित बहुत सारे पदाधिकारी समाज के जिम्मेदार लोगों को उनके घर जाकर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।



इसी कड़ी में बीते दिवस संगठन के लोगों ने मेरठ के पूर्व मेयर एवं पूर्व सांसद शाहिद अखलाक से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया था। इस दौरान संगठन के कार्यों को लेकर हाजी शाहिद अखलाक और संगठन के पदाधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई थी। जिसमें संगठन के लोगों ने पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक से इल्तजा की थी कि वह संगठन से जुड़कर समाज के उत्थान के लिए काम करने में सहयोग दें।

इस पर शाहिद अखलाक और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहीम कुरैशी एडवोकेट के बीच भी चर्चा हुई , जिस पर संगठन की ओर से हाजी शाहिद अखलाक को संगठन का मुख्य संरक्षक बनने का कहा गया । शाहिद अखलाक की सहमति के बाद कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहीम कुरैशी एडवोकेट ने उनको संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया है। फहीम कुरैशी एडवोकेट ने उम्मीद जताई है कि हाजी शाहिद अखलाक जैसे कद्दावर लोगों के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी।



Tags:    

Similar News