बोले शिवपाल-नेताजी के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम

सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से फिलहाल सपा संरक्षक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

Update: 2022-10-03 06:54 GMT

नई दिल्ली। किडनी फेल होने के साथ-साथ यूरिन इन्फेक्शन का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए उनके भाई शिवपाल सिंह यादव ने अगले 24 घंटे अहम बताए हैं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की देखभाल में चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है। सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से फिलहाल सपा संरक्षक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबीयत खराब होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की देर शाम जब नेता जी की तबीयत और अधिक खराब हो गई तो आईसीयू में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम को आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। आक्सीजन का लेवल काफी कम होने से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत सोमवार की सवेरे तक भी गंभीर बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के भाई एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया है कि नेताजी के लिए अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण है।

मुलायम सिंह यादव के परिवार के सभी लोग मेदांता अस्पताल में मौजूद रहकर उनके स्वास्थ्य की पल-पल जानकारी ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News