हिजाब विवाद में अग्रणी होने का मिला इनाम- नेता को बीजेपी ने थमाया टिकट

मौजूदा एमएलए का पत्ता साफ करते हुए हिजाब विवाद का चेहरा रहे नेता को भाजपा की ओर से अब टिकट थमाया गया है।

Update: 2023-04-12 12:23 GMT

नई दिल्ली। हिजाब विवाद को लेकर अग्रणी मोर्चे पर रहने वाले बीजेपी नेता को पार्टी की ओर से इनाम दिया गया है। मौजूदा एमएलए का पत्ता साफ करते हुए हिजाब विवाद का चेहरा रहे नेता को भाजपा की ओर से अब टिकट थमाया गया है।

कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में हिजाब विवाद के दौरान सबसे मुखर आवाज बनकर अग्रणी रहने वाले यशपाल सुवर्ण को अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से इनाम से नवाजा गया है।बीजेपी ने यशपाल स्वर्ण को अपना उम्मीदवार बनाते हुए इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतारा है।

पार्टी की ओर से उन्हें राज्य की संवेदनशील सीट माने जाने वाली उडुपी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।मुख्य बात यह रही है कि हिजाब विवाद के दौरान यशपाल सुवर्ण पीयू गर्ल्स कॉलेज की विकास समिति के उपाध्यक्ष थे।बीजेपी के टिकट पर अब वह पहली बार चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News