फूटा राजभर का गुस्सा- बीजेपी डूबती नैया- चुनाव में ही आते है पिछडे याद

राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपना बयान देते हुए भाजपा के प्रति अपने भीतर भरे गुब्बार को जमकर बाहर निकाला

Update: 2021-06-11 06:58 GMT

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को डूबती हुई नैया बताते हुए उसके साथ आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने से साफ तौर से इंकार कर दिया है। बोले चुनाव के वक्त ही भाजपा को पिछडों की याद आती है।

शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपना बयान देते हुए भाजपा के प्रति अपने भीतर भरे गुब्बार को जमकर बाहर निकाला। उन्होंने कहा भाजपा एक डूबती नैया है। जिसे केवल चुनाव के वक्त ही पिछड़े समाज के लोगों की याद आती है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पिछडों के हितों की बाबत किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। राज्य की सत्ता में आने पर भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ों को पूरी तरह से भुला दिया गया और उनके हितों की बाबत सरकार की ओर से कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जिन मुददों पर वह भाजपा के साथ गठबंधन करते हुए चुनाव में उतरकर सरकार में शामिल हुए थे। सरकार उन्हे पूरा करने से मुकर गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग के हितों की ओर भाजपा का जरा सा भी ध्यान नहीं है। वह पिछडे वर्ग के लोगों के उत्थान और विकास की बाबत जरा भी नहीं सोचती है। लेकिन जब भी विधानसभा चुनाव आते हैं तो वह पिछड़े वर्ग को याद करने लगती है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति से उनका मन भर गया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। गौरतलब है कि आगामी विधानसभ चुनावों को ध्यान में रखते हुए पिछले कई दिनों से राजभर को मनाकर भाजपा के साथ लाने की कोशिशें चल रही थी। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपना बयान देकर इन तमाम अटकलों के कोशिशों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

Tags:    

Similar News